पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के 50 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य आयोजित अमृत महोत्सव अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान अभातेयुप द्वारा चलाया जा रहा है. इसी के तहत तेयुप इचलकरंजी शाखा द्वारा भी दिनांक 14 .08 .11 से 28 .08 .11 तक नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगो से संकल्प पत्र भरवाए गए. करीब 55 लोगो नशामुक्त जीवन जीने के संकल्प किये.
अभियान अंतर्गत एक अंतरशालीय चित्रकला स्पर्धा ( Inter - School Level Drawing Competition) का आयोजन किया गया. स्थानीय तेरापंथ भवन में 28 .08 .11 को आयोजीत इस चित्रकला स्पर्धा मे 12 स्कुलो से 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने 'नशा एवं उसके दुष्परिणाम' विषय पर अपनी रचनात्मक शक्ति से मार्मिक चित्र बनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. चित्रकार मधु मुग्धे एवं पिंकी बालड ने निर्णायक के रूप में
उपस्थित थी.
अभियान अंतर्गत एक अंतरशालीय चित्रकला स्पर्धा ( Inter - School Level Drawing Competition) का आयोजन किया गया. स्थानीय तेरापंथ भवन में 28 .08 .11 को आयोजीत इस चित्रकला स्पर्धा मे 12 स्कुलो से 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने 'नशा एवं उसके दुष्परिणाम' विषय पर अपनी रचनात्मक शक्ति से मार्मिक चित्र बनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. चित्रकार मधु मुग्धे एवं पिंकी बालड ने निर्णायक के रूप में
उपस्थित थी.
Comments
Post a Comment