इचलकरंजी. दिनांक २०.०६.१२. शहर में पिछले एक माह से अधिक समय से पीलिया का संक्रमण फैला हुआ
है. इस विकट स्थिति से लड़ने के लिए अनेको शासकीय एवं निजी प्रयास किए जा रहे है
एवं इन्ही प्रयासों के तहत तेयुप इचलकरंजी शाखा अपनी ओर से सेवा भारती इचलकरंजी
संचालित डा. हेडगेवार रुग्णालय में पीलिया ग्रस्त मरीजो के लिए  सलाइन बोतल भेंट की. अस्पताल की ओर से डा. राजेश
पवार ने यह बोतल स्वीकार किये. 
इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष द्वितीय दिनेश छाजेड, सचिव
संजय मेहता, सहसचिव सुरेन्द्र छाजेड, सहसचिव द्वितीय सुरेश आंचलिया, कोषाध्यक्ष
मुकेश भंसाली, संगठन सचिव प्रवीण कांकरिया, कार्यसमिति सदस्य अशोक ढलडिया, प्रकाश
चोरडिया, विकास सुराना, निखिल चोपड़ा, संतोष भंसाली, महेश पटवारी, दिलीप मेहता,
किशोर मंडल संयोजक शुभम छाजेड, सह संयोजक शुभम तलेसरा आदि उपस्थित थे.    
