अभातेयुप निर्देशित एवं तेयुप इचलकरंजी द्वारा आयोजित शिविर में 67 रक्त यूनिट संग्रहित 
इचलकरंजी, 14 फरवरी। अभातेयुप द्वारा वर्ष 2016 में "मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव - 2016"
 के रूप में वर्ष पर्यंत रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 
तेरापंथ युवक परिषद् इचलकरंजी द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में आज रक्तदान 
शिविर आयोजित किया गया । इस रक्तदान शिविर हेतु मिरज सेरोलोजिकल 
इंस्टिट्यूट (MSI) ब्लड बैंक की चिकित्सकीय टीम की सेवाए ली गयी। शिविर में
 कुल 67 रक्त यूनिट संग्रहित किए गए। 
प्रात: 8 बजे 
सभा अध्यक्ष श्री जेसराज छाजेड़, मंत्री श्री पुष्पराज संकलेचा, तेयुप 
अध्यक्ष श्री संजय वैदमेहता, मंत्री श्री विकास सुराणा, MBDD स्थानीय 
संयोजक श्री प्रवीण भंसाली, तेयुप पदाधिकारी गण, कार्यसमिति गण, सदस्य गण 
एवं समाज की उपस्थिति में नमस्कार महामंत्र के साथ रक्तदान शिविर का 
शुभारंभ किया गया। पूना से समागत  अभातेयुप प्रकाशन सहप्रभारी एवं तेयुप 
इचलकरंजी के शाखा प्रभारी श्री मनोज संकलेचा एवं अभातेमम की इवेंट संयोजिका
 पुष्पा कटारिया ने भी दोपहर में शिविर का अवलोकन किया। 
इस शिविर के 
सफल आयोजन में तेयुप इचलकरंजी की टीम के साथ स्थानीय तेरापंथ सभा, महिला 
मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल का सहयोग भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। 

Comments
Post a Comment