राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान
दिनांक २ अक्टूबर २०१०, गाँधी जयंती के पवन दिवस पर अभातेयुप के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत नगरपालिका परिसार, रेलवे स्टेशन, बस स्थानक, सिविल अस्पताल, स्कूल आदि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान वितरण, संदेशात्मक डिजीटल बेनर्स एवं स्टीकर्स लगाये गए. तेयुप सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगो से कूड़ेदान का प्रयोग करने, खुले में ना थूकने, प्लास्टिक का प्रयोग कम करने, नदियों में कचरा न डालने आदि अपील की. इस अभियान को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक बाफना, निवर्तमान अध्यक्ष हितेश चोपड़ा, उपाध्यक्ष संजय वैद मेहता , मंत्री दिनेश छाजेड, कोषअध्यक्ष मुकेश भंसाली, सहमंत्री पंकज जोगड़, सुरेन्द्र छाजेड, का.स. सदस्य राजेंद्र कांकरिया, जवाहर भंसाली, प्रवीण कांकरिया, प्रवीण सालेचा, विमल बलाड, विनोद भंसाली, दिलीप जीरावाला आदि ने विशेष श्रम का नियोजन किया.

Comments
Post a Comment