"नववर्ष में हम क्षमाशीलता, प्रमोद भावना, सहनशीलता, मृदुता आदि गुणों का विकास करते हुए अपनी आध्यात्मिक प्रगति सुनिश्चित करे" - यह उदगार साध्वी श्री अशोकश्रीजी ने नववर्ष के आगमन के उपलक्ष पर तेरापंथ सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने प्रवचन में फरमाए. स्थानीय महावीर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में साध्वी श्री अशोकश्रीजी ने नववर्ष के अवसर पर वृहद मंगल पाठ प्रदान किया. वृहद मंगल पाठ के साथ साथ साध्वी वृन्द द्वारा चतुर्विशति स्तव, उपसर्गहर स्तोत्र, आगम वाणी, मंगल भावना सूत्र, आनंदों मे वर्षति-ॐ मंगलम, विघ्न विनाशक, शान्ति वर्धक एवं शक्ति वर्धक आदि अनेक मंगलकारी सूत्रों का उच्चारण से वातावरण मंगलमय बन गया. उपस्थित धर्मप्रेमी भाइयों एवं बहिनों ने करीब एक घंटे तक चले इस मंत्रोच्चार से स्वयं की आत्मा को भावित किया. इस अवसर पर अपने पावन पाथेय मे साध्वीश्रीजी ने आगे फरमाया कि "हम दूरबीन बनकर दुसरो की भूलो को देखने की बजाय दर्पण बनकर स्वयं की भूलों को देखना सीखें. भौतिकता के इस जीवन में हम आध्यातिमिक क्रियाएँ भी करे एवं प्रमोद तथा मैत्री की भावनाओं का सतत विकास करें एवं ऐसे शुभ संकल्पों के द्वारा जीवन को कलात्मक ढंग से जीने का अभ्यास करे." साध्वीश्रीजी ने अपनी सहवर्तिनी साध्वियों एवं समग्र श्रावक श्राविका समाज को नववर्ष मंगलमय एवं आध्यात्मिक प्रगति करने वाला सिद्ध हो ऐसा मंगल आशीर्वचन फरमाया. विदित हो की साध्वीश्रीजी अशोकश्रीजी आदि ठाणा ४ गत चातुर्मास हुबली में सानंद सम्पन्न कर विहार करते हुए इचलकरंजी पधारे है.
इस अवसर पर स्थानीय तेरापंथी श्रावकों के साथ साथ समग्र जैन समाज एवं चेन्नई, मैसूर, हुबली, विजयनगरम, मुंबई, जयसिंगपुर, सांगली, मिराज, तास्गाँव, कोल्हापुर आदि क्षेत्रो से भी काफी बड़ी संख्या में श्रावक श्राविका उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल इचलकरंजी द्वारा मंगल गीतिका के साथ किया गया. स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री सोभागमल छाजेड मैसूर तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अमरचन्द्जी दक, हुबली सभा के श्री केसरिचंदजी गोलेछा आदि ने भी उपस्थित धर्मसभा को नववर्ष की हार्दीक बधाई प्रेषित की. कार्यक्रम का संचालन सभा के सचिव श्री राजेश सुराना ने किया एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दिनेश छाजेड ने किया.
संजय जी ! आप सही मायने में धर्म संघ की सेवा कर रहे है ! बहुत सुदर कार्य !
ReplyDeleteॐ अर्हम