धन्नीबाई बुरड़ की वैकुंठी यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
कस्बे की धन्नीबाई बुरड़ के 78 दिन संथारे के बाद देवलोक गमन होने पर रविवार सुबह 10 बजे वैकुंठी यात्रा निकाली गई जिसमें कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों के कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दोपहर १२.४५ बजे मुक्तिधाम शमशान घाट पर बुरड़ के सांसारिक पुत्र जवेरीलाल बुरड़ ने जयकारों के बीच चिता को अग्रि दी। बुरड़ का शनिवार को दोपहर १.४५ बजे देवलोकगमन हो गया था। रविवार सुबह साध्वी गुलाबकंवर एवं सहव्रत साध्वी भानुमति, साध्वी हेमरेखा व साध्वी प्रसन्नप्रभा द्वारा मंगलपाठ सुनाकर वैकुंठी को रवाना किया गया। वैकुंठी यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई गुजरी। वैकुंठी के मुक्तिधाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं के अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव देह को पंचतत्व में विलीन किया गया।
स्मृति सभा आज: स्थानीय ओसवाल भवन में धन्नीबाई बुरड़ के संथारे के बाद देवलोक गमन हो जाने पर सोमवार सुबह ९.३० बजे स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment