दिनांक १५ मई २०११. बालोतरा.
युवक रत्न श्री राजेन्द्रजी सेठिया ने अमृत महोत्सव के पंचसुत्रीय कार्यक्रम से लोगो को अवगत करवाया एवं तेयुप को विशेष रूप से नशामुक्ति के के अभियान को आगे बढाने का आह्वान किया.
डा श्री महावीर गोलेछा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाशजी बंथिया, पूर्व अध्यक्ष श्री भंवरलालजी सालेचा, सिवांची मालानी क्षेत्रीय संसथान अध्यक्ष श्री चम्पालालजी गोलेच्छा आदि ने आचार्य प्रवर के जीवन के अनेकानेक संस्मरणों की स्मृति की. महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पादेवी ओस्तवाल, श्रीमती गुनवंती श्रीश्रीमाल, श्रीमती कमला देवी ओस्तवाल श्री गगनलालजी जीराव्ला, श्री जवेरीलालजी सालेचा, श्री प्रकाशजी श्रीश्रीमाल, इचलकरंजी तेयुप उपाध्यक्ष श्री संजय वैद मेहता के साथ अनेक धर्मानुरागी भाई बहिनों ने गीतिका, कविता, वक्तव्य आदि के माध्यम से गुरुदेव के प्रति अपनी आस्था की प्रस्तुति की. कार्यक्रम का संचालन श्री गौतमजी वैदमुथा ने किया.
Comments
Post a Comment