दिनांक २५.०५.२०११. इचलकरंजी.
स्थानीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री सौभागमलजी छाजेड ने जानकारी दी की दिनांक २७.०५.२०११ को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के पदाधिकारी इचलकरंजी की यात्रा पर पधारेगे. महासभा के उपाध्यक्ष श्री खयालीलालजी तातेड , ट्रस्टी श्री भंवर लालजी कर्नावट, श्री विसर्जन योजना प्रभारी श्री रतनजी दुगड़ इचलकरंजी की यात्रा पर पधारेगे. इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में स्थानीय तेरापंथ भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इचलकरंजी सभा ने सभी को इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया है.
Comments
Post a Comment