
द्वारा : संजय मेहता JTN. दिनांक : १५.०७.२०११. इचलकरंजी.


तेरापंथ धर्मसंघ के २५२ वें स्थापना दिवस पर स्थानीय तेरापंथ भवन में 'धम्म जागरण' का आयोजन किया गया. रात्रि ८.०० से १०.३० बजे तक चले इस जागरण में तेयुप भजन मंडली, महिला मंडल सदस्याओ, कन्या मंडल की कन्याओं के साथ साथ विशेष रूप से आमंत्रित श्री धीरज कानुँगा ने अपनी सुमधुर स्वर लहरियों से उपस्थित धर्म प्रेमी भाई-बहिनों को मंत्र मुग्ध कर लिया. श्री तनसुख कांकरिया द्वारा 'तेरापथ रो भाग्य विधाता', श्री हितेश चोप्रा द्वारा 'सिरियारी वाले का', सौ. मंजुदेवी बालड द्वारा 'भिक्षु स्वामी अंतर्यामी', सौ. नीतू छाजेड द्वारा 'ॐ ॐ भिक्षु जपो सदा', सुश्री सपना भंसाली एवं सुश्री दीपिका कांकरिया द्वारा 'आओ आओ भिक्षु स्वामी', श्री पवन बल्ड द्वारा 'बाबा म्हें थाणे चमत्कारी जाणीया' आदि गीतिका पर श्रोताओं का जोश देखने लायक था.
धम्म जागरण के बाद संजय वैद्मेहता द्वारा 'तेरापंथ प्रश्नोत्तरी' करवाई गयी. जिसमे सौ. भारतीदेवी संकलेचा, सुश्री सपना भंसाली एवं श्री अनिल छाजेड विजेता रहे.
Comments
Post a Comment