द्वारा : संजय मेहता.
दिनांक : १४.०७.२०११. इचलकरंजी.
आज स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा द्वारा चातुर्मासिक चतुर्दशी के अवसर पर सामूहिक आराधना सत्र रखा गया. सभा सचिव श्री राजेश सुराना ने उपस्थि धर्मप्रेमी भाई बहिनों को अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया. त्रिपदी वंदना, जप योग, ध्यान योग , स्वाध्याय योग, एवं त्रिगुप्ती साधना के प्रयोग के साथ सामयिक आराधना की गयी. सभाध्यक्ष श्री सोभागमल छाजेड, तेयुप अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड, महिला मंडल अध्यक्षा सौ. भाग्यवन्ती भंसाली ने सभी को चातुर्मास में अधिकाधिक अध्यात्मिक गतिविधियों में जुड़ने के लिए प्रेरित किया. सांयकालीन प्रतिक्रमण में भी बड़ी अच्छी संख्या में लोगो ने सामूहिक प्रतिक्रमण किया.
दिनांक : १४.०७.२०११. इचलकरंजी.
आज स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा द्वारा चातुर्मासिक चतुर्दशी के अवसर पर सामूहिक आराधना सत्र रखा गया. सभा सचिव श्री राजेश सुराना ने उपस्थि धर्मप्रेमी भाई बहिनों को अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया. त्रिपदी वंदना, जप योग, ध्यान योग , स्वाध्याय योग, एवं त्रिगुप्ती साधना के प्रयोग के साथ सामयिक आराधना की गयी. सभाध्यक्ष श्री सोभागमल छाजेड, तेयुप अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड, महिला मंडल अध्यक्षा सौ. भाग्यवन्ती भंसाली ने सभी को चातुर्मास में अधिकाधिक अध्यात्मिक गतिविधियों में जुड़ने के लिए प्रेरित किया. सांयकालीन प्रतिक्रमण में भी बड़ी अच्छी संख्या में लोगो ने सामूहिक प्रतिक्रमण किया.
Comments
Post a Comment