दिनांक : 08.08.2011 इचलकरंजी.
आज स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा सामूहिक अभिनव सामायिक आराधना सत्र रखा गया. तेयुप उपाध्यक्ष श्री संजय वैद मेहता ने उपस्थित धर्मप्रेमी भाई बहिनों को अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया. त्रिपदी वंदना, जप योग, ध्यान योग , स्वाध्याय योग, एवं त्रिगुप्ती साधना के प्रयोग के साथ सामयिक आराधना की गयी. स्वाध्याय योग के दौरान सामयिक एवं बारह व्रतों के बारे में जानकारी दी गयी. ध्यान योग में कायोत्सर्ग एवं चेतन्य केंद्र प्रेक्षा का अभ्यास किया गया.
सभाध्यक्ष श्री सोभागमल छाजेड, तेयुप अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड, महिला मंडल अध्यक्षा सौ. भाग्यवन्ती भंसाली आदि के साथ करीब ७० लोगो ने अभिनव सामायिक के प्रयोग का लाभ लिया.
सभाध्यक्ष श्री सोभागमल छाजेड, तेयुप अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड, महिला मंडल अध्यक्षा सौ. भाग्यवन्ती भंसाली आदि के साथ करीब ७० लोगो ने अभिनव सामायिक के प्रयोग का लाभ लिया.
Comments
Post a Comment