दिनांक: 8 अगस्त, 2011 . इचलकरंजी.
तेरापंथ युवक परिषद् इचलकरंजी द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में "बारह व्रत कार्यशाला" का आयोजन किया गया. प्रात: 9 .30 बजे मंगलाचरण एवं श्रावक निष्ठा पत्र वाचन के साथ कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया. तेयुप उपाध्यक्ष श्री संजय वैद मेहता ने बारह व्रतों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी एवं व्रतों के महत्व एवं आवश्यकता बतायी. तत्पश्चात अभातेयुप द्वारा जारी वीडीयो सी डी. (VCD) का प्रसारण किया गया जिसके द्वारा 5 अणुव्रत 3 गुणव्रत एवं 4 शिक्षाव्रत के बारे में जानकारी दी गयी. करीब 65 संभागियो ने कार्यशाला में भाग लिया. संभागियो को बारह व्रत की पुस्तक वितरीत की गयी एवं बारह व्रत धारण करने वाले श्रावक श्राविकाओ के जीवन परिचय फॉर्म भरवाए गए. कार्यक्रम का संचालन मंत्री दिनेश छाजेड ने किया.
Comments
Post a Comment