दिनांक: २४.०८.११. इचलकरंजी.
इचलकरंजी नगर परिषद् द्वारा हाल ही में स्थानीय तेरापंथ भवन के सामने की सड़क को पूर्व 'आचार्य श्री तुलसी मार्ग' घोषित कर दिया गया एवं आज आयोजित समारोह में समणी निर्देशिका चिन्मय प्रज्ञाजी आदि समनी वृन्द ३ की पावन उपस्थिति में नगराध्यक्षा सौ. मेघा चालके द्वारा विधिवत रूप से इसके पट्ट का अनावरण किया गया.
अनावरण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में समणी निर्देशिका चिन्मय प्रज्ञाजी ने अपने मंगल उदबोधन में फरमाया की- "हम केवल एक मार्ग को हमारे पूज्य गुरुदेव का नाम देने तक ही ना रुके, बल्कि उन्होंने जो संयम, अणुव्रत और अनुशासन का राजमार्ग प्रशस्त किया, हम उस मार्ग पर आगे बढे. उनके सूत्र 'निज पर शासन-फिर अनुशासन' एवं 'संयम: खलु जीवनं' को जीवन में सार्थक करे." इस अवसर पर नगर परिषद् के निर्माणकार्य सभापति एवं तेरापंथी सुश्रावक श्री महावीर जी आंचलिया, पार्षद श्री जयवंत राव लायकर, पार्षद श्री दिलीप मुथा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मानुरागी भाई बहिन, सभा, तेयुप, महिला मंडल के पदाधिकारी गण एवं सदस्य-सदस्याए उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment