दिनांक ११.०९.११. इचलकरंजी.
आचार्य महाश्रमण जी के ५० वे जन्मोत्सव (अमृत महोत्सव) के द्वितीय चरण स्वरुप एवं अभातेयुप निर्देशानुसार तेयुप इचलकरंजी द्वारा आज आचार्य महाश्रमण व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ तेयुप भजन मंडली द्वारा विजय गीत संघान के द्वारा किया गया. आचार्य महाश्रमण : जीवन परिचय पुस्तक का उपस्थित संभागियो में वितरित की गयी. अध्यक्ष महेंद्र छाजेड ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया. उपाध्यक्ष संजय वैद्मेहता ने आचार्य श्री के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व के बारे में विस्तृत जानकारी वक्तव्य के माध्यम से दी. तेयुप उपाध्यक्ष II पंकज जोगड, किशोर मंडल प्रभारी प्रवीण सालेचा, ज्ञानशाला प्रभारी सिद्दार्थ चोपड़ा, किशोर मंडल संयोजक शुभम छाजेड ने सामूहिक रूप से एक परिसंवाद के माध्यम से प्रस्तुति दी. पूर्व अध्यक्ष एवं सलाहकार श्री हितेंद्र चोपड़ा ने 'संघ हिमालय के शिखरों' गीतिका, श्री दिनेश चोपड़ा ने 'महाश्रमण का नाम मंगलकारी' गीतिका प्रस्तुत की. सौ.जयश्री जोगड़ ने मुक्तक, सौ. इन्द्र बालड एवं सौ. सीमा डागा ने वक्तव्य के माध्यम से आचार्य श्री की अभिवन्दना की. ज्ञानशाला के बच्चो ने भी उत्साह दिखाते हुए मुक्तक एवं लघु कविताये प्रस्तुत की.
Comments
Post a Comment