दिनांक ३१.०८.२०११ . इचलकरंजी.
तेयुप इचलकरंजी द्वारा तेरापंथी मेघावी छात्र छात्राओ के प्रोत्साहनार्थ प्रतिभा सम्मान पुरस्कार का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया. समणी निर्देशिका चिन्मय प्रज्ञा जी के पावन सानिध्य में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में विशेष शैक्षणीक योग्यता अर्जित करनेवालों , CA ,MBA ,ENGINEERING , प्रशानिक सेवा परीक्षा पास करनेवालों तथा SSC , HSC , स्नातक परीक्षाओ में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालो सभा अध्यक्ष सौभागमल छाजेड एवं तेयुप अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया.
गत वर्ष जैन विद्या परीक्षाओ में उतीर्ण हुए लोगो का भी सम्मान किया गया.
गत वर्ष जैन विद्या परीक्षाओ में उतीर्ण हुए लोगो का भी सम्मान किया गया.
Comments
Post a Comment