इचलकरंजी. दिनांक १८.०९.११.
स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथी बच्चो के लिए तेयुप इचलकरंजी द्वारा जीवन विज्ञान : संस्कार निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. तेयुप सदस्यों द्वारा विजय गीत संघान एवं श्रावक निष्ठां पत्र वाचन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. तेयुप अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड ने अध्यक्षीय वक्तव्य करते हुए जीवन विज्ञान के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. उपस्थित 65 संभागियो को तेयुप सलाहकार श्री हितेंद्र चोपड़ा एवं उपाध्यक्ष II श्री पंकज जोगड ने जीवन विज्ञान प्रार्थना करवाई. तेयुप उपाध्यक्ष श्री संजय वैद मेहता ने विषय जीवन विज्ञान : व्यक्तित्व विकास का आधार पर विस्तार से जानकारी दी तथा क्रोध एवं अहंकार शमन हेतु ज्योति केंद्र प्रेक्षा एवं अनुप्रेक्षा के प्रयोग तथा स्मृति विकास हेतु ज्ञान केंद्र प्रेक्षा व महाप्राण ध्वनी के प्रयोग करवाए . ज्ञानशाला प्रभारी श्री सिद्दार्थ चोपड़ा एवं श्री धर्मेन्द्र कांकरिया ने आसन एवं यौगिक क्रियाये करवाई. इस अवसर पर स्थानीय सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल एवं कन्या मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी संभागियो को जीवन विज्ञान : व्यक्तित्व विकास का आधार पुस्तक की प्रतिलिपि वितरित की गयी. कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री श्री दिनेश छाजेड ने किया.
Comments
Post a Comment