दिनांक २८ अगस्त, २०११. इचलकरंजी.
तेयुप इचलकरंजी द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में समणी निर्देशिका चिन्मय प्रज्ञाजी आदि समणी वृन्द ३ के सानिध्य में "जैन विश्वभारती विश्वविध्यालय पाठ्यक्रम कार्यशाला' का आयोजन दिनांक २८.०८.११ को रात्रि ८.३० बजे किया गया. तेयुप भजन मण्डली द्वारा विजय गीत द्वारा मंगलाचरण किया गया. उपाध्यक्ष श्री संजय वैद मेहता ने श्रावक निष्ठां पत्र वाचन किया. अभातेयुप द्वारा प्रेषित 'विश्वविद्यालय एक परिचय' VCD का बड़े पर्दे पर प्रसारण किया गया. तत्पश्चात समणी निर्देशिका चिन्मय प्रज्ञाजी जो स्वयं विश्वविध्यालत में अध्यापन करवाती है उन्होंने लोगो का मार्गदर्शन किया तथा जिज्ञासा समाधान किया. स्थानीय सभा, तेयुप, महिला मंडल पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ साथ करीब १५० लोगो ने सहभागिता की . संचालन तेयुप मंत्री दिनेश छाजेड ने किया.
Comments
Post a Comment