इचलकरंजी. दि. ०५.०४.२०१२.
तेरापंथ किशोर मंडल एवं कन्या मंडल द्वारा झांकी प्रस्तुतिकरण
नारी सशक्तिकरण एवं भ्रूण ह्त्या रोकथाम की प्रेरणा देती कन्या मंडल की झांकी
चंदनबाला के हाथों वीर प्रभु के पारने को दर्शाती किशोर मंडल की झांकी
तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा श्रद्धालुओ के लिए शीतल पेय व्यवस्था
अहिंसा रैली में सम्मिलित पूर्व सांसद कलाप्पन्ना आवाडे , तेरापंथी नगरसेवक महावीर आंचलिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति
अहिंसा रैली में सम्मिलित पूर्व सांसद कलाप्पन्ना आवाडे , तेरापंथी नगरसेवक महावीर आंचलिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति
इचलकरंजी. दि. ०५.०४.२०१२.
भगवान महावीर के २६११ वें जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रति वर्ष की भाँती 'सर्व जैन समाज की सामूहिक अहिंसा रैली" का आयोजन किया गया. इस रैली में दिगंबर, श्वेताम्बर मूर्तिपूजक, स्थानकवासी, तेरापंथी समाज से करीब ३००० लोगो ने भाग लिया. विभिन्न मंडलों की झांकिया, बैंड बाजा आदि के साथ साथ भजन मंडलियो द्वारा गीतों का संगान आदि इस रैली के मुख्य आकर्षण रहे. शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली गुज़री तो जन समुदाय बड़े उत्साह के साथ उमड़ पड़ा. तेरापंथ युवक परिषद् इचलकरंजी द्वारा शीतल पेय व्यवस्था भी रखी गयी. तेरापंथ कन्या मंडल की झांकी ने द्वितीय एवं किशोर मंडल की झांकी ने प्रोत्साहन पुरुस्कार प्राप्त किया. सात दिन चलने वाले जन्मजयन्ती महोत्सव में इचलकरंजी की सभी जैन संस्थाओ द्वारा निशुल्क रक्त जांच शिविर, रक्तदान शिविर (१५० यूनिट रक्त), बालको के लिए अनेको प्रतियोगिताए, निबंध प्रतियोगिताए, वकतृत्व प्रतियोगिताए, भजन संध्याए आदि आयोजित किये जाते है.
भगवान महावीर के २६११ वें जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रति वर्ष की भाँती 'सर्व जैन समाज की सामूहिक अहिंसा रैली" का आयोजन किया गया. इस रैली में दिगंबर, श्वेताम्बर मूर्तिपूजक, स्थानकवासी, तेरापंथी समाज से करीब ३००० लोगो ने भाग लिया. विभिन्न मंडलों की झांकिया, बैंड बाजा आदि के साथ साथ भजन मंडलियो द्वारा गीतों का संगान आदि इस रैली के मुख्य आकर्षण रहे. शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली गुज़री तो जन समुदाय बड़े उत्साह के साथ उमड़ पड़ा. तेरापंथ युवक परिषद् इचलकरंजी द्वारा शीतल पेय व्यवस्था भी रखी गयी. तेरापंथ कन्या मंडल की झांकी ने द्वितीय एवं किशोर मंडल की झांकी ने प्रोत्साहन पुरुस्कार प्राप्त किया. सात दिन चलने वाले जन्मजयन्ती महोत्सव में इचलकरंजी की सभी जैन संस्थाओ द्वारा निशुल्क रक्त जांच शिविर, रक्तदान शिविर (१५० यूनिट रक्त), बालको के लिए अनेको प्रतियोगिताए, निबंध प्रतियोगिताए, वकतृत्व प्रतियोगिताए, भजन संध्याए आदि आयोजित किये जाते है.
Comments
Post a Comment