तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में रचा गया नया इतिहास :
कुल 1461 रक्त यूनिट एकत्रीकृत
इचलकरंजी. दि. १७.०९.१२. इचलकरंजी शहर एवं कोल्हापुर जिला के रक्तदान इतिहास में आज एक नया अध्याय लिखते हुए तेरापंथ युवक परिषद इचलकरंजी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में कुल 1461 रक्त यूनिट एकत्रित किये गये.
जैन तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन निर्देशन में गतिमान अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा दि. 17.09.12 को समग्र भारत में आयोजित ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ के तहत इचलकरंजी परिषद द्वारा इचलकरंजी में 3 एवं कोल्हापुर में 3 ऐसे कुल ६ स्थानों पर रक्दान शिविर लगाए गए थे. महाराष्ट्र में करीब 16750 रक्त यूनिट एकत्रीकृत हुए, जिनमे इचलकरंजी की हिस्सेदारी 09% से अधिक भारत में हुए कुल 97313 के 1.5% होने से स्थानिकों में हर्ष एवं गौरव का वातावरण था.
इचलकरंजी स्थित तेरापंथ भवन के शिविर में समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञाजी आदि समणीवृन्द ३ द्वारा मंगल-पाठ प्रदान करने एवं भारतीय सेना में सेवारत सुप्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी केप्टन कु. गौरी चौहान द्वारा प्रथम रक्तदान के साथ शिविरों का शुभारंभ हुआ. मिरज सिरोलोजीक्ल इंस्टीट्युट ब्लड बैंक-मिरज, वैभवीलक्ष्मी ब्लड बैंक-कोल्हापुर, स्व.बालासाहेब दात्ये लायंस ब्लड बैंक, इचलकरंजी, अपर्णा ब्लड बैंक कोल्हापुर, शाहू ब्लड बैंक कोल्हापुर एवं संजीवन ब्लड बैंक कोल्हापुर की टीम ने रक्तदान हेतु सेवाए प्रदान की.

पूर्व सांसद श्री कलाप्पाण्णा आवाडे, विधायक श्री सुरेशराव हालवणकर, नगरसेवक श्री जयवंतराव लायकर, पानी आपूर्ति समिति सभापति श्री संजय तेलनाडे, नगरसेवक श्री दिलीप मुथा, नगरसेवक श्री महावीर जैन, श्री स्वप्निल आवडे सहित अनेको गणमान्य व्यक्तियों ने शिविरों का दौरा कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया. ग्रामविकास एवं अन्न-औषध मंत्री श्री सतेज पाटील, जल-आपूर्ति मंत्री श्री लक्ष्मणराव डोबले, पूर्व वस्त्रोद्योग मंत्री श्री प्रकाश आवाडे, पूर्व सांसद सौ. निवेदिता माने, विधायक श्री विनय कोरे, विधायक श्री राजू आवले आदि ने My Support पत्र द्वारा रक्तदान शिविर हेतु शुभेच्छा सन्देश भिजवाए थे.
शिविरों के सफल आयोजन हेतु इचलकरंजी केमिस्ट एसोसिएशन, जय हिंद मंडल, जिम्नेशियम मंडल, जैन फ्रेंड्स सर्कल, इचलकरंजी परिसर मुद्रक संघ, कोल्हापुर जिल्हा माहेश्वरी युवा संगठन, संजय तेलनाडे युवा मंच, शिव शम्भूराजे युवा मंच, स्व. किसनराव आवले प्रतिष्ठान, छ.शिवाजी महाराज एस.टी.स्टेंड रिक्शा चालक संघ, डा. हेडगेवार रुग्णालय, नाकोडा जैन युवक मंडल, दैनिक सूत बजार, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन नवयुवक मंडल, श्रद्धा जागृति मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, विश्व एकता कीड़ा मंच, लायंस क्लब ऑफ इचलकरंजी सिटी, वीर शिवा काशीद युवा मंच आदि अनेको सामजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं-संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ. शिविरों के संचालन में तेरापंथ युवक परिषद सहित तेरापंथ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल एवं किशोर मंडल के सदस्यों ने विशेष श्रम नियोजन किया.
इचलकरंजी. दि. १७.०९.१२. इचलकरंजी शहर एवं कोल्हापुर जिला के रक्तदान इतिहास में आज एक नया अध्याय लिखते हुए तेरापंथ युवक परिषद इचलकरंजी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में कुल 1461 रक्त यूनिट एकत्रित किये गये.
जैन तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन निर्देशन में गतिमान अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा दि. 17.09.12 को समग्र भारत में आयोजित ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ के तहत इचलकरंजी परिषद द्वारा इचलकरंजी में 3 एवं कोल्हापुर में 3 ऐसे कुल ६ स्थानों पर रक्दान शिविर लगाए गए थे. महाराष्ट्र में करीब 16750 रक्त यूनिट एकत्रीकृत हुए, जिनमे इचलकरंजी की हिस्सेदारी 09% से अधिक भारत में हुए कुल 97313 के 1.5% होने से स्थानिकों में हर्ष एवं गौरव का वातावरण था.
पूर्व सांसद श्री कलाप्पाण्णा आवाडे, विधायक श्री सुरेशराव हालवणकर, नगरसेवक श्री जयवंतराव लायकर, पानी आपूर्ति समिति सभापति श्री संजय तेलनाडे, नगरसेवक श्री दिलीप मुथा, नगरसेवक श्री महावीर जैन, श्री स्वप्निल आवडे सहित अनेको गणमान्य व्यक्तियों ने शिविरों का दौरा कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया. ग्रामविकास एवं अन्न-औषध मंत्री श्री सतेज पाटील, जल-आपूर्ति मंत्री श्री लक्ष्मणराव डोबले, पूर्व वस्त्रोद्योग मंत्री श्री प्रकाश आवाडे, पूर्व सांसद सौ. निवेदिता माने, विधायक श्री विनय कोरे, विधायक श्री राजू आवले आदि ने My Support पत्र द्वारा रक्तदान शिविर हेतु शुभेच्छा सन्देश भिजवाए थे.
Comments
Post a Comment