
स्थानीय तेरापंथ भवन में समणी निर्देशिका मंजूप्रज्ञाजी आदि समणी वृन्द ४ के पावन सान्निध्य में आज चातुर्मासिक चतुर्दशी के पावन दिवस पर 'मंत्र दीक्षा’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समणी मंजुप्रज्ञाजी ने करीब ४० बच्चो को मन्त्र दीक्षा प्रदान करवाई. उन्होंने अपने पावन पाथेय में मन्त्र दीक्षा का महत्त्व समझाया. इस अवसर पर सभा, तेयुप, महिला मंडल के पदाधिकारी, ज्ञानशाला प्रशिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में धर्मानुरागी भाई-बहिन उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment