Skip to main content

अभातेमम राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमुद कच्छारा की इचलकरंजी संगठन यात्रा

21 जुलाई 2019, इचलकरंजी। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुमुद कच्छारा का आज महाराष्ट्र प्रभारी श्रीमती निर्मला चंडालिया व श्रीमती जयश्री जोगड़ सहित आज इचलकरंजी शाखा मंडल की संगठन यात्रा हेतु आगमन हुआ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुमुद कच्छारा ने बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि- संघ संगठन के प्रति समर्पण व निष्ठा के भाव होते है तभी हम गुरुओं के अवदानों को जन जन तक पहुंचाने एवं संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ पाते है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण एवं उसकी प्राप्ति हेतु 5 D - Direction, Dedication, Determination, Devotion, Discipline के सुंदर सूत्र बताएं। पूज्यप्रवर के आगामी पश्चिम महाराष्ट्र प्रवास की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि पूज्यप्रवर का स्वागत हम आध्यात्मिक भेंट से करें इसलिए उन्होंने बहिनों को बारह व्रती बनने व उपासक श्रेणी से जुड़ने की प्रेरणा दी एवं जो बहिनें तत्व प्रचेता व तेरापंथ प्रचेता बन चुकी है उन्हें जैन स्कॉलर बनने हेतु आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित कन्याओं को कन्या मंडल अधिवेशन में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अभातेमम द्वारा 100 हैप्पी एंड हॉर्मोनियस फैमिली सेमिनारों की योजना के बारे में भी जानकारी दी।
अभातेमम की महाराष्ट्र प्रभारी श्रीमती निर्मला चिंडालिया ने 15 दिनों के भीतर दूसरी बार इचलकरंजी आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं इचलकरंजी शाखा मंडल के कार्यों की सराहना की।
अभातेमम महाराष्ट्र प्रभारी श्रीमती जयश्री जोगड़ ने अपने गृह क्षेत्र में आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काव्याभिव्यक्ति द्वारा स्वागत किया एवं अतिथि परिचय प्रस्तुत किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ हुआ। तेमम इचलकरंजी की बहिनों ने स्वागत गीतिका प्रस्तुत की। तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सीमा डागा ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा बाफ़ना ने इचलकरंजी शाखा मंडल के द्वारा संपादित कार्यों की अवगति दी। स्थानीय तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री दीपचंद तलेसरा अभातेयुप सदस्य श्री संजय वैदमेहता, तेयुप उपाध्यक्ष-I प्रवीण कांकरिया आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेमम इचलकरंजी मंत्री श्रीमती सपना बालड़ एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री श्रीमती संगीता पटवारी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शाखा मंडल सदस्याओं, कन्याओं सहित सभा व तेयुप सदस्य भी उपस्थित थे।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Tatva Gyaan : 25 BOL (PACHCHEES BOL)

25 BOL What is 25 BOL ? 25 BOL is a compilation of 25 different listings from Jain Agams which are fundamental learning blocks to understand the Agamic literature in detail. They are the basic items dealing in the Jain concept of Universe. The study of Jain literature becomes easy with the understanding of these 25 listings. These are compiled by Jain Acharyas for easy understanding of fundamental items Click 'Play" and then "Full Screen button" on Player Window 1. GATI 4 NARAK GATI TIRYANCH GATI MANUSHYA GATI DEV GATI There are 4 Gati in the universe. The names are given for each Gati. Gati arises due to the Naam Karma . The Jiva (Soul) keeps on moving from one Gati to another with the passage of time. 2. JATI 5 EK ENDRIYA BE INDRIYA TE INDRIYA CHOUR ENDRIYA PANCH ENDRIYA There are totally five categories of life viz from one sensed to five sensed. All the ...

आचार्य श्री महाश्रमण

Acharya Mahashraman Life Story By Mahaveer Jain Name : Acharya Shri Mahashraman Original Name : Mohan Dugar Date of Birth : 13 May 1962 Place of Birth : Sardarsahar (Rajasthan) Initiation- Date : 5th May 1974 Place : Sardarsahar (Rajasthan) Name : Muni Mudit Initiated by : Muni Shri Sumermalji (Ladnun) Guru : Acharya Shri Tulsi, Acharya Shri Designated Acharya Date : 9 May 2010 Place : Sardarshahar Patotsav Date & Place : 23 May 2010, Sardarshahar जीवन परिचय ▄▀▄▀▄▀▄▀▄▀▄▀▄ राजस्थान के इतिहासिक नगर सरदारशहर में पिता झुमरमल एवं माँ नेमादेवी के घर 13 मई 1962 को जन्म लेने वाला बालक मोहन के मन में मात्र 12 वर्ष की उम्र में धार्मिक चेतना का प्रवाह फुट पड़ा एवं 5 मई 1974 को तत्कालीन आचार्य तुलसी के दिशा निर्दशानुसार मुनि श्री सुमेरमलजी "लाडनू " के हाथो बालक मोहन दीक्षित होकर जैन साधू बन गये ! धर्म परम्पराओ के अनुशार उन्हें नया नाम मिला "मुनि मुदित" ▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄ आज तेरापंथ धर्म संध को सूर्य से तेज लिए चाँद भरी धार्मिक,आध्यात्मिक ...

Preksha Therapy : Physical and Mental Wellness

Preksha Therapy Digestion Disorder Asana Matsyasana, Bhujangasana, Pashchimottasana, Ishta-vandana, Uttanpadassana, Pawanmuktasana, Taadasan, Shalabhasan, Ardha-Matsyasana, Vajrasana. Pranayama Anuloma-viloma Pranayama, Suryabhedi Pranayama. Eye weakness Asana Matsyasana, Singhasana, Sarvangasana. Pranayama Anuloma-viloma Pranayama, Deep breathing, Shitli Pranayama. Insomnia Asana Matsyasana, Sarvangasana, Taadasan, Relaxation. Pranayama Ujjayi Pranayama, Shitli Pranayama, Shitkari Pranayama, Suryabhedi Pranayama. Constipation Asana Matsyasana, Sarvangasana, Taadasan, Shalabhasan, Pashchimottasana, Bhujangasana, Halasana, Ardha-matsyendrasana, Ustrasan, Vajrasana. Pranayama Anuloma-viloma Pranayama, Deep breathing. Acidity Asana Uttanpadassana, Shalabhasan, Vajrasana(After meal) . Pranayama Shitli Pranayama, Bhramari Pranayama. Joint pain Asana Pawanmuktasan, Pashchimottasana. Pranayama Deep breathing, Sukshama Bhastrika Pranayama (Concentrate y...