29.12.19, इचलकरंजी। अचलगच्छीय मुनि श्री धर्मप्रभसागरजी म.सा. आदि ठाणा ने आगामी 05.01.2020 को अभातेयुप के तत्वावधान में आयोजित होने वाले जैन सामायिक फेस्टिवल की सराहना करते हुए शुभाशीष प्रदान करवाया एवं रविवार को समता से समाधि इस विषय पर विशेष प्रवचन रखा गया जिसमें मुनि श्री धर्मशेखरसागरजी म.सा. ने सामायिक के अर्थ, महत्व, लाभ आदि के बारे में बताया व श्रावक समाज को 05 जनवरी 2020 को हो रहे जैन सामायिक फेस्टिवल में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी।
तेयुप अध्यक्ष प्रवीण भंसाली ने जैन सामायिक फेस्टिवल की विस्तृत जानकारी दी। तेरापंथ सभा अध्यक्ष दीपचंद तलेसरा, अभातेयुप सदस्य संजय वैदमेहता, कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र कांकरिया, मणिधारी दादावाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक बोहरा, तेयुप इचलकरंजी की टीम व बड़ी संख्या में श्रावक श्राविका समाज उपस्थित था।
Comments
Post a Comment