Jain Bhagwan Mahavir Janm Kalyanak Song
हम महावीर बन जाएं !
(लय - जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां)
(रचना - तनसुखलाल बैद)हम महावीर बन जाएं !
हे देव तुम्हारे चरणों में
श्रद्धा से शीश नवाएं,
हम महावीर को ध्याएं,
हम महावीर बन जाएं।
जय वीर की, महावीर की २
हम सत्य अहिंसा के पथ पर,
चलने का क्रम अपनाएं
हम महावीर को ध्याएँ,
हम महावीर बन जाएं।
जय वीर की महावीर की २
जिस अनेकांत की धारा ने
धोया विवाद जीवन का २,
जिस आत्मज्ञान से हुआ प्रकाशित
प्रांगण मन चिंतन का २,
जिसके प्रकाश से उठी जाग
सहसा सोई प्रज्ञाएं,
हम महावीर को धयाएं,
हम महावीर बन जाएं।
जय वीर की, महावीर की २
सोना जिसने तप गहरे तप में
अपनी आब बढ़ाई २,
गहरे जब उतरे सागर में तो
दिए रत्न दिखलाई २,
डूबे आत्मा के चिंतन में तो,
मिली नई निष्ठाएं।
हम महावीर को ध्याऎं,
हम महावीर बन जाएं।
जय वीर की, महावीर की २
ले स्वर श्रद्धा का बने विनत
प्रभु भक्त तुम्हारे सारे २,
दो कुछ ऐसा वरदान स्वयं
आत्मा का स्रोत संवारें २,
हो उद्घाटित जीवन यात्रा में,
कुछ दुर्लभ घटनाएं,
हम महावीर को ध्याएं,
हम महावीर बन जाएं।
जय वीर की महावीर की
Bhagwan Mahavir Janm Jayanti 2024
Comments
Post a Comment