सुरत १ अप्रेल २०११ ( जैतेस सवाददाता )
आचार्य महाश्रमण जी के विद्धवान संत मुनि श्री प्रशांत कुमार जी अस्वास्थ ता के चलते सिटी लाईट स्थित "अमन -नमन " अस्पताल में दो दिन पूर्व गुरुदेव की आज्ञा लेकर भर्ती कराया गया ! हमारे सुरत स्थित सवांददाता के अनुशार मुनि श्री प्रशांत कुमारजी का स्वास्थ्य अब ठीक है चिंता की कोई बात नही है ! कल तक अस्पताल से छुटी मिल जाने की सम्भावना है ! ज्ञात रहे मुनि श्री प्रशांतकुमारजी और मुनिश्री कुमुद कुमारजी का आगामी चातुर्मास इचलकरणजी में फरमाया हुआ है .. उसी के तहत मुनि श्री रास्ते में सुरत परसते हुए चातुर्मासिक स्थल पहुचने वाले थे. जब मुनिवर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य लाभ प्राप्त कर लेंगे तभी आगामी विहार होगा !
जैन तेरापंथ समाचार संवाददाता
आचार्य महाश्रमण जी के विद्धवान संत मुनि श्री प्रशांत कुमार जी अस्वास्थ ता के चलते सिटी लाईट स्थित "अमन -नमन " अस्पताल में दो दिन पूर्व गुरुदेव की आज्ञा लेकर भर्ती कराया गया ! हमारे सुरत स्थित सवांददाता के अनुशार मुनि श्री प्रशांत कुमारजी का स्वास्थ्य अब ठीक है चिंता की कोई बात नही है ! कल तक अस्पताल से छुटी मिल जाने की सम्भावना है ! ज्ञात रहे मुनि श्री प्रशांतकुमारजी और मुनिश्री कुमुद कुमारजी का आगामी चातुर्मास इचलकरणजी में फरमाया हुआ है .. उसी के तहत मुनि श्री रास्ते में सुरत परसते हुए चातुर्मासिक स्थल पहुचने वाले थे. जब मुनिवर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य लाभ प्राप्त कर लेंगे तभी आगामी विहार होगा !
जैन तेरापंथ समाचार संवाददाता
Comments
Post a Comment