दिनांक २६.०६.११ इचलकरंजी.
स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित तेयुप की साधारण सभा में मनाव पूर्वक सर्व सम्मति से श्री महेंद्र छाजेड को सत्र २०११-२०१२ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड ने कार्यकारणी की घोषणा की जो इस प्रकार है :
*अध्यक्ष : श्री महेंद्र छाजेड *निवर्तमान अध्यक्ष : श्री अशोक बाफना *उपाध्यक्ष I : श्री संजय वैद मेहता *उपाध्यक्ष II : श्री पंकज जोगड * मंत्री :- श्री दिनेश छाजेड * कोषाध्यक्ष : श्री मुकेश भंसाली * संगठन मंत्री : श्री प्रवीण कांकरिया *सहमंत्री I : श्री सुरेन्द्र छाजेड *सहमंत्री II : श्री मनोज सिंघवी.
* सलाहकार : श्री अशोक संकलेचा, श्री हितेंद्र चोपड़ा
*कार्यसमिति सदस्य : श्री सुरेश आंचलिया, श्री प्रवीण सालेचा, श्री विनोद भंसाली, श्री जवाहर भंसाली, श्री तनसुख कांकरिया, श्री अशोक ढ़ेलडिया, श्री सुमेरमल बालड, श्री सिद्दार्थ चोपड़ा, श्री प्रमोद सुराना, श्री प्रकाश चोरड़िया, श्री विकास सुराना, श्री दिलीप मेहता, श्री अंकित संकलेचा, श्री प्रदीप चोपड़ा.
Comments
Post a Comment