द्वारा : संजय मेहता, JTN.
दिनांक : १४.०६.११. इचलकरंजी.
स्थानीय तेरापंथ भवन में आज चातुर्मासिक चतुर्दशी के पावन दिवस तेयुप इचलकरंजी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया. तेरापंथ सभा इचलकरंजी के अध्यक्ष मा. श्री सौभागमलजी छाजेड के द्वारा तेयुप कार्यकारिणी को सत्र २०१११-१२ हेतु पद की गोपनीयता एवं दायित्व की शपथ दिलवाई गयी. तत्पश्चात निवर्तमान तेयुप अध्यक्ष श्री अशोक बाफना द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड को बेज हस्तांतरित किया गया.
सभाध्यक्ष श्री सौभागमलजी छाजेड ने सभी को बधाई दी एवं धर्मसंघ की सेवा में अधिक से अधिक योगदान देने हेतु कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को इस सत्र में सेवा, संस्कार एवं संगठन के उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कटिबद्ध होने के लिए कहा.
दिनांक : १४.०६.११. इचलकरंजी.
स्थानीय तेरापंथ भवन में आज चातुर्मासिक चतुर्दशी के पावन दिवस तेयुप इचलकरंजी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया. तेरापंथ सभा इचलकरंजी के अध्यक्ष मा. श्री सौभागमलजी छाजेड के द्वारा तेयुप कार्यकारिणी को सत्र २०१११-१२ हेतु पद की गोपनीयता एवं दायित्व की शपथ दिलवाई गयी. तत्पश्चात निवर्तमान तेयुप अध्यक्ष श्री अशोक बाफना द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड को बेज हस्तांतरित किया गया.
सभाध्यक्ष श्री सौभागमलजी छाजेड ने सभी को बधाई दी एवं धर्मसंघ की सेवा में अधिक से अधिक योगदान देने हेतु कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री महेंद्र छाजेड ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को इस सत्र में सेवा, संस्कार एवं संगठन के उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कटिबद्ध होने के लिए कहा.
Comments
Post a Comment