ईचलकरंजी, 10.10.11.
तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा 'सन्मति मतिमंद विकास एवं पुनवॆसन केन्द्र - ईचलकरंजी ' के करीब 120 मतिमंद छात्रों को स्कूली सामग्री,पेन - पेंसिल, कलर एवं बिस्किट चॉकलेट आदि वितरित किये गये. मंडल के किशोरों ने बच्चों के साथ समय बिताया एवं खेल खेले. छात्रों के लिए म्युजिक चेयर, माइंड पावर, पासिंग द पास आदि प्रतियोगिता करवायी गयी एवं विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया. स्कुल की ओर से मंडल के सदस्यों का छात्रों द्वारा हस्तनिमित पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. मुख्याध्यापिका सौ. मगदूम ने स्वागत भाषण एवं संजय कुंभार ने आभार प्रकट किया. इस अवसर पर किशोर मंडल प्रभारी प्रवीण सालेचा, तेयुप उपाध्यक्ष संजय वैदमेहता, उपाध्यक्ष II पंकज जोगड, किशोर मंडल संयोजक नितीन छाजेड, सहसंयोजक शुभम छाजेड एवं बडी संख्या में किशोर उपस्थित थे.
तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा 'सन्मति मतिमंद विकास एवं पुनवॆसन केन्द्र - ईचलकरंजी ' के करीब 120 मतिमंद छात्रों को स्कूली सामग्री,पेन - पेंसिल, कलर एवं बिस्किट चॉकलेट आदि वितरित किये गये. मंडल के किशोरों ने बच्चों के साथ समय बिताया एवं खेल खेले. छात्रों के लिए म्युजिक चेयर, माइंड पावर, पासिंग द पास आदि प्रतियोगिता करवायी गयी एवं विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया. स्कुल की ओर से मंडल के सदस्यों का छात्रों द्वारा हस्तनिमित पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. मुख्याध्यापिका सौ. मगदूम ने स्वागत भाषण एवं संजय कुंभार ने आभार प्रकट किया. इस अवसर पर किशोर मंडल प्रभारी प्रवीण सालेचा, तेयुप उपाध्यक्ष संजय वैदमेहता, उपाध्यक्ष II पंकज जोगड, किशोर मंडल संयोजक नितीन छाजेड, सहसंयोजक शुभम छाजेड एवं बडी संख्या में किशोर उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment