21 जून 2019, अभातेयुप के निर्देशानुसार तेयुप इचलकरंजी ने नाकोड़ा हिंदी मीडियम स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। स्कूल के प्राध्यापक ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण करके शुरुआत की एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक श्री राजेश सुराणा एवं श्री विकास सुराणा ने श्वास के साथ और योग की महत्वता बताते हुए सभी को प्रशिक्षण दिया। शिक्षकगण एवं 150 विद्यार्थी ने इसका लाभ लिया। तेयुप अध्यक्ष श्री प्रवीण भंसाली ने प्रशिक्षक गण एवं आए हुए सभी मान्यवरओं का एवं विद्यार्थियों का स्वागत व आभार किया। कार्यक्रम के संयोजक अनिल छाजेड़ ने आयोजन हेतु साधुवाद किया। इस कार्यक्रम में नाकोड़ा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दीपचंदजी तलेसरा, सचिव अशोकजी सकलेचा, अभातेयुप सदस्य श्री दिनेश छाजेड़, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र छाजेड़, उपाध्यक्ष नरेश डागा, मंत्री संतोष भंसाली, संगठन मंत्री विनोद भंसाली, कार्यकारिणी सदस्य रोहित भंसाली, मुकेश बालड, पुनीत ढेलड़िया, अंकुर जैन, निर्मल संकलेचा, किशोर मंडल सह संयोजक प्रवीण भंसाली आदि सदस्य उपस्थित थे।
25 BOL What is 25 BOL ? 25 BOL is a compilation of 25 different listings from Jain Agams which are fundamental learning blocks to understand the Agamic literature in detail. They are the basic items dealing in the Jain concept of Universe. The study of Jain literature becomes easy with the understanding of these 25 listings. These are compiled by Jain Acharyas for easy understanding of fundamental items Click 'Play" and then "Full Screen button" on Player Window 1. GATI 4 NARAK GATI TIRYANCH GATI MANUSHYA GATI DEV GATI There are 4 Gati in the universe. The names are given for each Gati. Gati arises due to the Naam Karma . The Jiva (Soul) keeps on moving from one Gati to another with the passage of time. 2. JATI 5 EK ENDRIYA BE INDRIYA TE INDRIYA CHOUR ENDRIYA PANCH ENDRIYA There are totally five categories of life viz from one sensed to five sensed. All the ...
Comments
Post a Comment